Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंजपीरी दंगल कमेटी बसंतपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन धूमधाम से हुआ

                             मेला कमेटी अध्यक्ष कमल सिंह सहित सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

पंजपीरी दंगल कमेटी बसंतपुर  द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन धूमधाम से हुआ जिसमें नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर राजू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनका मेला कमेटी अध्यक्ष कमल सिंह सहित सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। चेयरमैन राजिंदर राजू ने दंगल स्थल पर झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की तथा कुश्ती को छुड़वाया। 

हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों के पहलवानों ने शिरकत करके कुश्ती के जौहर दिखाए। छोटी माली का मुकाबला शिबू पहलवान व कुहाली पहलवान के मध्य हुई जिसमें शिबू पहलवान विजेता रहा। विजेता व उपविजेता को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। बड़ी माली का मुकाबला सुख विवियाली व जुमा शाहकोट के बीच हुआ जिसमें जुमा पहलवान विजेता रहा। विजेता को 5100 व उपविजेता को 4100रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि राजिंदर राजू ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। मेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने मेला कमेटी को 5100रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि भेंट की। इस मौके पर नगर पंचायत जवाली के जेई शशि वालिया, एडवोकेट अमित कुमार चौधरी, समाजसेवी सुभाष धवन, रविंद्र कपिला, नवीन कुमार, संजय भड़वाल, नवीन कुमार, रामेश्वर सिंह, रंजन कुमार, कंचन कुमार, संजीव कुमार, चमन लाल इत्यादि मौजूद रहे। 





Post a Comment

0 Comments

कब्जा छोड़ने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम