Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस साल किसानों को मिल रहे अच्छे दाम

                                                    सलूणी, कीड़ी में फूलगोभी और फ्रासबीन तैयार

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले के सलूणी और कीड़ी इलाकों में फ्रासबीन और फुलगोभी की फसल तैयार हो चुकी है। किसान बाहरी जिलों की मंडियों तक बिक्री के लिए फ्रासबीन और फूलगोभी की फसल को पहुंचा रहे हैं। इस साल किसानों को पिछले वर्ष की अपेक्षा से अच्छे दाम मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस साल बाहरी मंडियों में कम ही फूलगोभी और फ्रासबीन की सब्जी पहुंची है।

 पठानकोट तक फूलगोभी और फ्रासबीन की सप्लाई की जा रही है। पिछले साल उन्हें 20 तो इस साल 25 रुपये किलो फूलगोभी के दाम मिल रहे हैं। वहीं, फ्रासबीन के भी बेहतर ही दाम मिल रहे हैं।किसानों मनोहर लाल, उत्तम चंद, टेक चंद, किशन चंद, कलम कुमार, भाग सिंह आदि का कहना है कि पिछले साल फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा था। इस कारण कम दाम मिले थे। इस वर्ष इन फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके चलते उन्हें अच्छे दाम मिल रहे हैं। कहा कि इस साल जिले में ही फूलगोभी और फ्रासबीन की बिक्री हो रही है। इन इलाकों में किसान खेतीबाड़ी करके अपनी आजीविका कमाते हैं।कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान का कहना है कि कीड़ी और सलूणी इलाकों में फूलगोभी और फ्रासबीन की फसल तैयार हो चुकी है।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट