Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय कंपनी ने तैयार किया स्वदेशी मानव रहित बमवर्षक, अमरीका ड्रोन से दस गुना सस्ता

                                                      अब दुश्मनों पर ड्रोन से होगी एयर स्ट्राइक

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

भारतीय कंपनी ने तैयार किया स्वदेशी मानव रहित बमवर्षक, अमरीका ड्रोन से दस गुना सस्ताभारत को अब एयर स्ट्राइक करने के लिए अपने विमानों को दुश्मन के इलाके में भेजने की जरूरत नहीं है। 

भारत में तैयार बमबर्षक ड्रोन दुश्मन को उनके इलाके में घुसकर नेस्तनाबूत कर देगा। बंगलुरु की एक कंपनी फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेसटेक्नोलॉजीज ने एफडब्ल्यूडी-200बी नामक भारत का पहला स्वदेशी बमवर्षक ड्रोन (यूएवी) लांच किया है। यह देश के बाज के रूप में काम करेगा। इस ड्रोन का अनावरण मेक इन इंडिया पहल को एक बड़ा बढ़ावा देता है और रणनीतिक रक्षा उपकरणों के लिए महंगे आयात पर निर्भरता कम करता है।फ्लाइंग वेज डिफेंस के संस्थापक सुहास तेजस्कंदा ने बताया कि एफडब्ल्यूडी-200 बी और डीआरडीओ जैसे एजेंसियों के प्रयास के बाद बमबर्षक ड्रोन तैयार किया गया है। सबसे बड़ी बात यह कि इसकी कीमत सिर्फ 25 करोड़ रुपए है और यह अमरीकी प्रीडेटर ड्रोन को टक्कर देने में सक्षम है। एक अमरीकी ड्रोन की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है।





Post a Comment

0 Comments

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रदेश भर में तीन चुनावी रैलियां