Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक महिला कैदी की संदिग्ध हालात में मौ#त

                                       सोलन जिला कारागार में महिला कैदी की संदिग्ध हालात में मौ#त

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

सोलन जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद अंडर ट्रायल एक महिला कैदी की बुधवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला न्यायिक हिरासत में चल रही थी। उस पर वर्ष 2016 में हत्या का आरोप लगा था। मामले की न्यायिक जांच बिठा दी गई है।पुलिस के अनुसार जेल अधिकारियों से सूचना मिली कि किशना देई (52) पत्नी गुरदयाल गांव खलग डाकघर पट्टा महलोग तहसील कसौली जिला सोलन को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका कसौली थाना में पंजीकृत अंडर ट्रायल केस में 8 दिसंबर 2016 आईपीसी की धारा 302, 323 में न्यायिक हिरासत में थी।महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला भेजा गया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि महिला कैदी की मौत के मामले में न्यायिक जांच बिठा दी गई है।







Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध