Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भटोली कलां के ट्रियोज होटल के समीप नाके पर पिकअप से अवैध शराब बरामद

                                     भटोली कलां में नाके पर पिकअप से 1.77 लाख की शराब बरामद

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

आबकारी एवं कराधान विभाग ने भटोली कलां के ट्रियोज होटल के समीप नाके पर पिकअप से अवैध शराब बरामद की है। शराब की कीमत बाजार में 1.77 लाख रुपये है। आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रेम कैंथ, संतराम, सूरज पंवार ने भटोली कलां में नाका लगा रखा था।


एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया। पिकअप में शराब की 66 पेटियां थीं। चालक हरदीप से इसका बिल मांगा तो वह दिखाने में असमर्थ रहा। विभाग की टीम ने शराब को बरोटीवाला पुलिस के हवाले कर दिया। आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त सोमदत्त शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग ने बीबीएन में पांच टीमें तैनात की हैं जो दिनरात नाके लगाकर दबिश दे रही है।




Post a Comment

0 Comments