Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिरकार शुरू हुआ फोरलेन की डायवर्जन रूटों पर सुधार

                       जसूर के समीप एक कच्ची डायवर्जन सड़क पर गत दिन कोलतार से सुधारा गया 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पठानकोट- मंडी फोरलेन परियोजना के तहत कस्बे जसूर में बनाए जा रहे ओवरब्रिज के चलते कस्बे में बनाए गए डायवर्जन सड़कों के दुर्दशा और दयनीय हालत को प्रशासन ने कंपनी को इसको सुधारने के आदेश दिए गए थे। वहीं, इस कारण हुई एक जानलेवा दुर्घटना व अन्य दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए डायवर्जन रूट पर चमकने वाले रिफ्लेक्टर व अन्य सावधानियां बरतने के लिए कहा गया था।


 
निर्माण कंपनी की ओर से इसका संज्ञान लेना शुरू कर दिया गया है। जसूर के समीप एक कच्ची डायवर्जन सड़क पर गत दिन कोलतार से सुधारा गया है।उधर, प्रमुख थोक तथा जंक्शन कस्बे की लगातार अवहेलना पर जहां पहले व्यापार मंडल तथा मार्केट वेलफेयर कमेटी की ओर से आवाज उठती रही है। वहीं अब एक स्थानीय सामाजिक संस्था रंजीत बक्शी जन कल्याण मंच की ओर से भी स्थानीय निवासियों व कारोबारियों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव व कारोबार के हो रहे नुकसान पर अपनी सक्रियता दिखाई है। उन्होंने आज फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकृत अधिकारियों के समक्ष इस कस्बे में लगे मिट्टी के ढेर उठाने, नालियों को खोले जाने और पानी के नियमित छिड़काव के मामले को प्रमुखता से उठाया है। वहीं व्यापार मंडल और मार्केट वेलफेयर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा जल्दी एक ज्ञापन उक्त निर्माण कंपनी के सीईओ को सौंपा जा रहा है।





Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एचएएस में तीन तहसीलदारों को पदोन्नति, अनिल कुमार बने मुख्यमंत्री के उपसचिव