Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कालंग से कुल्लू की तरफ आ रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

                                                   नागुझौड़ के पास गिरी सूमो, युवक की मौ#त

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के नागुझौड़ के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह तड़के करीब 4:00 बजे के आसपास लगघाटी के कालंग से एक टाटा सूमो कुल्लू आ रही थी। 

इस दौरान नागुझौड़ पर बीच सड़क में कोई जानवर आने से चालक ने बचाव करने की कोशिश तो गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे नाले में जा गिरी। इसमें सवार तीन लोगों को चोटें आईं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया। एक युवक को उसकी हालत देखकर चिकित्सक ने नेरचौक मेडिकल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक की पहचान रविंदर (21) पुत्र निहाल चंद गांव काडिंगचा डाकघर एवं तहसील जिला कुल्लू के रूप में हुई है। घायलों में दो में से एक का कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई हैं। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस