Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू में बिजली गिरने से दो घरों की वायरिंग जली

                                  सोझा गांव में सत्यम होम स्टे के पास बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले की बंजार घाटी के सोझा गांव में बिजली गिरने से वायरिंग के साथ बिजली के उपकरण जल गए हैं। घटना एक मई शाम करीब 5:00 बजे के आसपास की है।सोझा गांव में सत्यम होम स्टे के पास बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ। 

इससे पूरे गांव के लोग सहम गए। बिजली पहले हाेमस्टे के साथ एक पेड़ पर गिरी।इसके असर से साथ लगते दो घरों की बिजली की वायरिंग जल गई।धमाका सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। सोझा निवासी राजेंद्र प्रकाश और गोपी चंद ने कहा कि गांव के दो घरों की वायरिंग जल गई। इसके अलावा बंजारा होटल में लगाए गए इन्वर्टर भी खराब हो गए। कहा कि बिजली गिरने से रेफ्रीजरेटर, चार्जर और मोबाइल फोन को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि बिजली गिरने से किसी तरह के जान माल को नुकसान नहीं हुआ है।





Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस