Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंजाब, हरियाणा में गर्मी बढ़ने से प्रदेश का रुख कर रहे पर्यटक

                                                           वीकेंड पर कसौली पर्यटकों से गुलजार

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

 वीकेंड को लेकर जिले के पर्यटन स्थल चायल, बड़ोग और कसौली में पर्यटकों की आवाजाही बढ़नी शुरू हो गई है। इसके तहत अकेले कसौली में रविवार को होटलों की बुकिंग 70 प्रतिशत रही। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अधिक गर्मी होने से पर्यटकों ने प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है। पर्यटकों के हिमाचल में रुख करने को लेकर कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की अधिक आवाजाही हो गई है।

जिसमें अधिकतर पर्यटक कसौली की ओर से आ रहे हैं।पर्यटकों की आवाजाही से कसौली-गढ़खल मार्ग पर भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा। इस कारण जाम खुलवाने के लिए पुलिस कर्मियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। गढ़खल बाजार पांच क्षेत्रों से आने वाली सड़कों का केंद्र है, जिससे यहां जाम की स्थिति वैसे ही बनी रहती है। लेकिन भारी संख्या में पर्यटकों के आने से स्थिति और भी विकट हो जाती है। इसके अलावा पर्यटक कसौली के मुख्य बाजार समेत आस-पास के क्षेत्रों में टहलते हुए भी दिखाई दिए। वहीं पर्यटक सीजन और चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। एनएच समेत पर्यटक स्थलों पर पुलिस कर्मी तैनात है। प्रवेश द्वार पर वाहनों चेकिंग की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये