Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहरी भाजपा अध्यक्ष पपरोला के अध्यक्ष धीरज नंदा ने किया कार्यकारणी का विस्तार

 भाजपा मंडल बैजनाथ शहरी भाजपा अध्यक्ष पपरोला के अध्यक्ष धीरज नंदा ने कार्यकारिणी की घोषणा की

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

भाजपा मंडल बैजनाथ शहरी भाजपा अध्यक्ष पपरोला के अध्यक्ष धीरज नंदा ने कार्यकारिणी की घोषणा की,जिस में मुनीष सूद उपाध्यक्ष,हरीश अरोड़ा महासचिव, राहुल सूद संयुक्त सचिव,अमर दीप अरोड़ा कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए।इस के अतिरिक्त राघव सदाना, चेतन महाजन, नीरज सूद, प्रिंस ,जसवंत शर्मा ,कविश ,अभिवादन ,कुणाल सूद, शिवा ग्रोवर, चंदन सहगल, शम्मी मक्कड़, जॉनी प्रकाश, संजय कुमार ,मृदुल सूद ,संचित सूद ,सुमित सूद, दीपक सूद ,रमन गुप्ता ,रित्विक सूद, नमित नंदा, अभिनव,नमन सूद, सुमित कौड़ा ,ओम प्रकाश धीमान, धीरज छाबड़ा कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए।शहरी भाजपा अध्यक्ष धीरज नंदा ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी बनी हुई है,क्योंकि उन्होंने अपने जनकल्याणकारी कार्यों से पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में साबित कर दिया है कि उन्हें अपने देश के नागरिकों की कितनी चिंता है।उन्होंने कहा कि कांगड़ा चंबा लोकसभा प्रत्याशी डा राजीव भारद्वाज मिलसार प्रवृति के नेता हैं,तथा उनमें नेतृत्व क्षमता है,तथा सांसद बनने पर वह अवश्य हमारे लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाएंगे, अतः सभी कार्यकर्ता जी जान से भाजपा पार्टी के लिए पसीना बहाए,ताकि आगामी आने वाली मोदी सरकार में कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र  भी जीत में अपना योगदान दे सके।







Post a Comment

0 Comments

19 साल के युवक को जाहू पुलिस ने  96 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार