Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विदेशी युवक से दोस्ती पड़ी महंगी, 12 लाख रुपये का लगा चूना

                                                          युवती से करीब 12 लाख रुपये की ठगी हुई

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

राजधानी शिमला की एक युवती को फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ा। विदेश से पार्सल के लालच में युवती से करीब 12 लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़िता ने इसकी पुलिस में शिकायत दी है। इसके आधार पर बालूगंज थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक शातिर ने कस्टम ड्यूटी चुकाने के नाम पर वारदात को अंजाम दिया है।

 पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती की मारियो सूलीवान नाम के विदेशी युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों ने वाट्सअप नंबर भी एक-दूसरे से साझा किए थे। इस दौरान शातिर ने युवती को झांसे में लिया कि वह भारत घूमने आ रहा है और उसके लिए कई सारे महंगे उपहार लेकर आएगा।29 अप्रैल को आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है और मनी एक्सचेंज के लिए कुछ पैसों की जरूरत है। इसके बाद युवती ने आरोपी के खातों में करीब 12 लाख रुपये जमा कर दिए। लेकिन इसके बाद से आरोपी से संपर्क नहीं हो रहा है। इस बीच युवती को ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि करीब 6 लाख की रकम युवती ने परिचितों से उधार ली थी। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है। 






Post a Comment

0 Comments

 ऊना के स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा देवांशी वर्मा का बीसीसीआई में चयन