Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत बनोली में युवक की डूबने से मौ#त

                                                  युवक आर्यन अपने मामा के घर बरोह में रहता था

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

जवाली विधानसभा  क्षेत्र  के अधीन पंचायत बनोली में युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान आर्यन (21) निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक आर्यन अपने मामा के घर बरोह में रहता था। शुक्रवार बाद दोपहर गर्मी के कारण आर्यन अपने दो दोस्तों के साथ बनोली खड्ड की तरफ चला गया तथा वहां पर नहाने के लिए बनोली खड्ड में चला गया तथा तैराकी न आने के कारण खड्ड में डूब गया।

 उसके दोस्तों ने उसको तलाशने की काफी कोशिश की लेकिन कोई पता न लगने के बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस को भी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने खड्ड में डुबकी लगाकर युवक को तलाश लिया तथा हरनोटा स्थित निजी अस्पताल में ले गए, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर अस्पताल भेजा गया है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने पुष्टि करते हुए कहा कि बनोली खड्ड में आर्यन की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 





Post a Comment

0 Comments

फरवरी तक रोस्टर फाइनल करने के निर्देश, मार्च में हो सकता है चुनाव का ऐलान