Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रैत में धान का हाइब्रिड बीज खत्म होने से किसान परेशान

                                                    धान की बिजाई का वक़्त जा रहा है निकलता 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

विकास खंड रैत के कृषि विभाग के स्टोर में धान का हाइब्रिड बीज न मिलने से किसानों में भारी रोष है। प्रतिदिन दूरदराज क्षेत्रों से कड़कती धूप में किसान पिछले कई दिनों से स्टोर के चक्कर काट रहे हैं परंतु उन्हें बीज नहीं मिल रहा है। कृषि विभाग के स्टोर में धान का बीज नहीं मिलने से किसानों को बाजार में बीज की दुकानों से मजबूरन महंगा बीज खरीदना पड़ रहा है क्योंकि जो बीज कृषि विभाग में आता है उस पर सरकार सब्सिडी देती है जो कि किसान को आधे रेट पर मिलता है। 

कई किसान बाजार का महंगा बीज भी खरीद लेते हैं परंतु कई किसान कृषि विभाग के बीज पर ही निर्भर रहते हैं।धान की बिजाई करने का समय निकलता जा रहा है क्षेत्र के अधिकतर किसानों ने धान की बिजाई कर दी है क्योंकि 15 जून के बाद किसान धान की पनीरी लगाना शुरू कर देते हैं। किसान रमेश चंद, प्रीतम राणा, नरोत्तम, रवि कुमार, यशपाल, राजेंद्र राणा, राजेश राणा, नवीन चौधरी, सोहन राणा, सुरेंद्र कुमार, कर्ण,सुखदेव, अनिल चौधरी, रिपन ठाकुर, कुलबीर, विनोद और अनिल आदि का कहना है कि कृषि विभाग जल्दी बीज उपलब्ध करवाए। किसानों में यह भी रोष है कि इस बार अदरक का बीज भी उपलब्ध नहीं हुआ है। क्षेत्र के किसानों ने कृषि विभाग से मांग की है कि किसानों को बीज गांव की उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दिया जाए ताकि किसानों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।अब तक किसानों को धान का 13 क्विंटल बीज उपलब्ध करवा दिया है। क्षेत्र में बीज की ज्यादा आवश्यकता है। धान का हाइब्रिड बीज अगले सप्ताह आएगा।





Post a Comment

0 Comments