Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना के खैरियां गढेहां में पशुशाला जलकर राख

                                                        50 हजार के करीब नुकसान का अनुमान

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

क्षेत्र की डीहर पंचायत के गांव खैरियां गढेहां में रविवार सुबह राकेश शर्मा की पशुशाला में अचानक आग लग गई। पशुशाला से धुआं निकलने पर परिवार के सदस्यों ने दुधारू गाय को बच्चे सहित सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

वहीं, गांववासियों में कुलदीप सिंह, अशोक शर्मा, जोगिंद्र सिंह शुना ठाकुर, सहित अन्य ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। अगर आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो साथ लगते घरों को भी आग चपेट में ले लेती। वहीं, जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। वहीं, पीड़ित परिवार के सदस्यों का 50 हजार रुपये के करीब नुकसान हो गया है। उधर, एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल का कहना है कि मामला उनके ध्यान में है, संबंधित हलके के पटवारी को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।






Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश