Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना के गोंदपुर बनेहड़ा में पुलिया के नीचे खुले में फेंका जा रहा कचरा

          पर्यावरण के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के जीवन के साथ भी किसी खिलवाड़ से कम नहीं

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

 कई दशकों से क्षेत्र के गांव गोंदपुर बनेहड़ा में कचरा फेंकने के लिए कोई भी उचित व्यवस्था नही है। आज भी यहां के निवासी नेशनल हाईवे के साथ लगते एक पुलिया के नीचे कचरा फेंकने के लिए विवश हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को हानि पहुंच रही है। वहीं, इस पुलिया में कई जानवर खाने की तलाश में प्लास्टिक व अन्य हानिकारक चीजों को खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। 

जहां ये सब पर्यावरण के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के जीवन के साथ भी किसी खिलवाड़ से कम नहीं है। बता दे कि इसी पुलिया के नीचे काफी मात्रा में पानी भी जमा हुआ है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य गंभीर बीमारियों को फैलाने वाले मच्छर पैदा हो रहे हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गोंदपुर बनेहड़ा एवं अन्य क्षेत्रों में कचरा इकठ्ठा करने वाली गाड़ी का होना बहुत जरूरी है। इसी मामले में क्षेत्र की महिला ग्राम सुधार सभा मंडल, क्षेत्रवासी सूर्य, विक्की, निशांत, शिवकुमार, संदीप, अमर, अमन, विकास और अन्य लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस समस्या को सुधारने के लिए मांग की है।






Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट