Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अधंड़ से गिरे आम के पेड़ की चपेट में आया पूर्व सैनिक

                                              अधंड़ से गिरे पेड़ की चपेट में आए पूर्व सैनिक की मौ#त

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

नगरोटा बगवां क्षेत्र के रिन पंचायत में सोमवार सायं आए अधंड़ से गिरे आम के पेड़ की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्मचंद (70) नियमित सैर को सड़क पर जा रहे थे। 

अधंड़ से सड़क किनारे एक बड़ा आम का पेड़ और बिजली की तारें टूट कर गिर गईं और कर्मचंद उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। पंचायत प्रधान रमा देवी ने बताया कि कर्मचंद को टांडा मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और दो विवाहित बेटे हैं। 

एसएचओ रमेश ठाकुर ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अभी बीते सप्ताह ही विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत उप तहसील लंज में भी तेज अधंड़ के कारण जड़ समेत उखड़े एक पेड़ के नीचे दबने से स्टाफ नर्स की मौत हुई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर ने पेड़ गिरने से बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है।




Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब पालमपुर ने अन्नापूर्णा प्रकल्प के तहत 21 जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन वितरित किया