Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोग गर्मी से बेहाल,बारिश की कुछ बूंदो ने दी राहत की साँस

                                                धर्मशाला में बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला कांगड़ा में साेमवार दोपहर बाद कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। कुछ दिन से लोग गर्मी से बेहाल थे, लेकिन सोमवार की बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। दोपहर बाद चार बजे पर्यटन नगरी धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ और आसपास के क्षेत्र में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया।

 सोमवार को भी दिन के समय तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन बारिश के बाद यह तापमान कम होकर 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया। अब बारिश होने से जंगलों की आग भी काबू होगी।वहीं, खेती के लिए भी इसे उपयोगी माना जा रहा है। क्योंकि कई क्षेत्रों में मक्की और धान की फसल की बिजाई का काम चल रहा है। जहां पर कूहलों से सिंचाई होती है, वहां तो समय पर फसलों की बिजाई का काम शुरू हो चुका है, लेकिन कई क्षेत्रों में खेतीबाड़ी मौसम पर निर्भर है। 

ऐसे में इन क्षेत्रों में यह बारिश काफी लाभदायक मानी जा रही है। उधर, वर्षा शुरू होते ही धर्मशाला, मैक्लोडगंज और अन्य जगह मौसम सुहावना हो गया। इस सुहावने मौसम का आनंद लेने और दलाई लामा की टीचिंग के लिए पहुंचे पर्यटकों ने भी खूब लुत्फ उठाया।सोमवार शाम को अंधड़ और बारिश के कारण बिजली भी आंख मिचौनी शुरू हो गई। बड़ोल में अंधड़ के कारण बिजली की तारों पर पेड़ की टहनियां गिरने से करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं, धर्मशाला में झियोल पंचायत समेत अन्य जगह बिजली की आपूर्ति बाधित रही।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता