Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संसदीय क्षेत्र में आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त

                   5645 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों और दलों को नकारते हुए नोटा का बटन दबाया

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

 मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस को जहां सबसे अधिक वोट मिले। वहीं, 5645 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों और दलों को नकारते हुए नोटा का बटन दबाया है। क्षेत्र में 2443 बैलेट पेपर से डाल गए मत रिजेक्ट हुए हैं। चुनाव परिणाम में आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।

 चार निर्दलीयों और चार राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के मतों से ज्यादा वोट नोटा के पक्ष में पड़े है।मंडी संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश चंद भारद्वाज को 4393, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के नरेंद्र कुमार 2447, भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार 690, हिमाचल जनता पार्टी के महेश सैणी को 654 वोट मिले हैं। वहीं, निर्दलीय आशुतोष महंत को 286, दिनेश कुमार भट्टी को 381, राखी गुप्ता 1051 और सुभाष स्नेही के पक्ष में 963 वोट पड़े।

उधर, मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक नोटा का बटन जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र में दबाया गया है। यहां पर सबसे अधिक 514 मतदाताओं ने नोटा दबाया है। इसके अलावा लाहौल स्पीति में सबसे कम 59 मत नोटा के पक्ष में पड़े हैं। मनाली में 255, कुल्लू में 408, बंजार में 222, आनी 470, करसोग 424, सुंदरनगर में 317, नाचन में 395, सिराज में 291, द्रंग में 383, मंडी में 395, बल्ह में 368, सरकाघाट में 268, रामपुर में 295 और किन्नौर में 171 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।





Post a Comment

0 Comments

 बस अड्डा ऊना के बाहर निजी बसें खड़ी होने से खतरा