Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जंगली जानवरों के लिए तालाब में छोड़ रहे पानी

                                               भटोली में टैंकर मंगाकर युवा बुझा रहे लोगों की प्यास

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

भटोली कलां के युवा गर्मियों में जहां सौढ़ी पंचायत के लोगों की प्यास बुझा रहे हैं, वहीं जंगली पशु पक्षियों के लिए तालाब में पानी छोड़ रहे हैं। हिमाचल इंटक फेडरेशन के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में यह युवा पुनीत कार्य कर रहे हैं।भटोली कलां के युवा स्थानीय गुरद्वारा के साथ लगते तालाब में पानी छोड़ते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान गांव के लोग वोट डालने के लिए भटोली कलां आए। 

उन्होंने युवाओं को देखा कि वह तालाब में पानी भर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि वह निस्वार्थ सेवा पशु पक्षियों के लिए कर रहे हैं जिससे गर्मी में पशु पक्षी पानी के बगैर न रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने युवाओं को बताया कि गांव में भी पानी की किल्लत बनी हुई है। इस गांव को घरेड़ व एक अन्य योजना से जोड़ा गया है लेकिन वर्तमान में इसमें पानी नहीं आ रहा है। युवाओं ने इस समस्या को इंटक फेडरेशन के अध्यक्ष को बताई। जिसके बाद अब इस गांव में सप्ताह में तीन दिन यहां पर टैंकर भेजा जा रहा है। इस कार्य में उनके साथ भीम ठाकुर, नीरज ठाकुर, चमन ठाकुर, अनिल ठाकुर, पवन, शकील मोहम्मद, टीका ठाकुर व गगनदीप सिंह भी सहयोग कर रहे हैं।






Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता