Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा विधानसभा के तहत नौ विभिन्न मुहालों में बसाए जायेंगे विस्थापित

                         कांगड़ा-शाहपुर के नौ मुहालों में बसाए जाएंगे एयरपोर्ट विस्तार के विस्थापित

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से विस्थापित होने वाले प्रभावितों को शाहपुर और कांगड़ा विधानसभा के तहत नौ विभिन्न मुहालों में बसाया जाएगा। एयरपोर्ट के विस्थापितों को बसाने के लिए 15-13-27 हेक्टेयर भूमि को चिह्नित किया गया है, जिसका खुलासा प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन देव कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के तहत किया गया है।

इस दौरान कांगड़ा के तहत पांच, जबकि शाहपुर के तहत चार मुहालों को चिह्नित किया गया है।जानकारी के अनुसार कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तार के लिए 14 गांवों के भू-अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब इस दौरान भूमि अर्जन के कारण पुनर्व्यस्थापन के लिए संभावित कुटुंबों की संख्या 942 है। इन प्रभावितों को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत टांडा खोली (03-17-03), उपरेहड़ (01-34-57), घुंडी (01-54-04), हार (03-83-70) और चौंधा (01-39-97) मुहालों में बसाने के लिए भूमि चिह्नित की गई है।

इसके अलावा शाहपुर के तहत बैंटलू (01-41-71), क्योड़ी (01-69-28), रनेड़ (00-55-33) और हार (00-17-64) मुहाल को चिह्नित किया गया है। इन चिह्नित मुहालों के अलग-अलग खसरा नंबरों पर गगल एयरपोर्ट से विस्थापित होने वाले प्रभावितों को बसाया जाएगा।एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत बाग, बल्ला, बरस्वालकड़, भेड़ी, ढुगियारी खास, गगल खास, झिकली इच्छी, मुगरेहड़, सहौड़ा और सनौरा गांव आएंगे। इसके अलावा शाहपुर विधानसभा के तहत रछियालु, जुगेहड़, भड़ोत और क्योड़ी गांवों को चिह्नित किया गया है।






Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की