Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

" पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन सलियाणा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस"

                                                           " बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन"

पालमपुर,रिपोर्ट मोनिका शर्मा 

पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन सलियाणा में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। आयुष ग्रुप ऑफ कंपनीज इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया) हिमाचल प्रदेश काउंसिल के अध्यक्ष जितेंद्र सोढ़ी ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

रोटरी चाइल्ड केयर संस्थान और पंडित अनंत राम शर्मा सेवा आश्रम सलियाणा के विशेष बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गीत गाकर व बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विजन पब्लिक स्कूल बैजनाथ के छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति प्रस्तुतियां देकर अपनी सहभागिता दी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथी जितेंद्र सोढ़ी ने सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने अपने संदेश में पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन के प्रभावशाली कार्य और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग लोगों, विशेष बच्चों और एकल अभिभावक या अभिभावक रहित बच्चों को सहायता, देखभाल और संसाधन प्रदान करके पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन समाज में एक बेहतरीन मिसाल पेश कर रहा है।

 हिमाचल प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से वह सीएसआर प्रोजेक्ट्स के तहत फाउंडेशन को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने अपनी ओर से फाउंडेशन को 21,000  रुपए दिए और  पांच- पांच हजार रुपए की दो स्कारशिप बच्चों को देने की घोषणा की। फाउंडेशन के जर्नल सेक्रेट्री डॉ.विवेक शर्मा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. अश्वनी कुमार ने फाउंडेशन के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम में फाउंडेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन वाई. पी. नागपाल,  वित सचिव डॉ. बी. सी.अवस्थी, गवर्निंग बॉडी के सदस्य डॉ. वाई. एस. धालीवाल, राघव शर्मा और रोटरी क्लब पालमपुर से प्रधान रोटेरियन सुरिंदर मोहन एवम सचिव डॉ. राजेश सूद ,वित्त सचिव डॉ.अरुण व्यास भी उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू