Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चूड़धार के रास्ते पर चंडीगढ़ का एक युवक रास्ता भटका

                                 हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के चूड़धार में भटका चंडीगढ़ का युवक

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

सिरमौर जिले के चूड़धार के रास्ते पर चंडीगढ़ का एक युवक रास्ता भटक गया। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश (32) निवासी चंडीगढ़ अपने मित्र सतविंद्र सूद निवासी सोलन के साथ चूड़धार यात्रा पर जा रहा था।जब वह नौहरधार से पैदल यात्रा कर रहे थे तो तीसरी नामक स्थान पर अंकुश अपने दोस्त से थोड़ा पीछे रह गया और रास्ता भटक गया। उसे सही रास्ते का पता नहीं चल पाया। जबकि, सतविंद्र चूड़धार पहुंच गया, लेकिन इंतजार करने पर भी उसका दोस्त अंकुश वहां नहीं पहुंचा।

इसके बाद अंकुश को फोन किया गया तो उसने बताया कि वह रास्ता भटक गया है और कहीं दूर जंगल में बड़ी-बड़ी पत्थर की शिलाओं के बीच फंस गया हैं।अंकुश ने इसकी सूचना 112  हेल्पलाइन पर दी। अंकुश काफी सहम गया था। आरक्षी अखिल मौके पर पहुंचे और सतविंद्र को साथ लेकर अंकुश की तलाश में चूड़धार से तीसरी नौहरधार की तरफ निकले और अंकुश को तलाश कर लिया। 






Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की