Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार दुर्घटना में दो युवाओं की दर्दनाक की मौ#त

                 कक्कड़ में अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो की मौ#त, एक की उम्र 27, एक की 15 साल

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना सुजानपुर के अंतर्गत कार दुर्घटना में दो युवाओं की दर्दनाक की मौत हो गई। एक युवक की शादी महज 15 दिन पहले हुई थी। यह हादसा बजरोल  से जंगलबेरी सड़क पर हुआ है।

 मृतकों की पहचान गौरव पुत्र विनोद कुमार आयु 27 वर्ष निवासी अलोहिया सुजानपुर और सुमित पुत्र सुनील कुमार उम्र 15 वर्ष निवासी मेहसकवाल तहसील सुजानपुर के रूप में हुई है। युवक कार में सवार होकर शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब बजरोल  से जंगलबैरी  की ओर जा रहे थे। कक्कड़ से दो किलोमीटर दूर तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार 27 वर्षीय गौरव की बीती 18 जुलाई को शादी हुई थी। शादी के महज 15 दिन के बाद ही हादसे में युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है।  इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने कहा की कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई है। युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।







Post a Comment

0 Comments

रामपुर खड्ड पर बनकर तैयार हुआ ऊना जिले का पहला बेली ब्रिज