पांच जिलों में बाढ़ का जोखिम
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर 12 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है।
6 सितंबर के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश व 7 सितंबर के लिए अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, गुरुवार रात को कई भागों में बादल जमकर बरसे। नयना देवी में 158.6, ओलिंडा 69.0, देहरा गोपीपुर 64.0, आरएल बीबीएमबी 57.6, धर्मशाला 55.2, पालमपुर 32.4, भरमाैर 25.0, कसाैली 19.0, सराहन 22.0, कांगड़ा 17.2, ऊना 9.8, मंडी 9.6 व डलहाैजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 40 सड़कों व तीन पुलों पर आवाजाही बाधित रही। 32 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। उधर, अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी और बिलासपुर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोस में हल्की बाढ़ का जोखिम होने की संभावना है।
इस मानसून सीजन के दाैरान सितंबर में अभी तक सामान्य से 13 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। ऊना, लाहाैल-स्पीति, कुल्लू व किन्नाैर जिले को छोड़कर अन्य सभी में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर जिले में सामान्य से 91, चंबा 8, हमीरपुर 51, कांगड़ा 5, मंडी 94, शिमला 19, सिरमाैर 136 और सोलन में 36 फीसदी अधिक बारिश हुई। वहीं, ऊना में सामान्य से 57, लाहाैल-स्पीति 77, व किन्नाैर में 3 फीसदी कम बारिश हुई।
0 Comments