Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नंगल पुलिस चौकी में तैनात हवलदार निर्मल सिंह के साथ सरेआम मार@पीट

                                                                युवक ने पहले कार को टक्कर मारी

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

बीती रात नया नंगल पुलिस चौकी में तैनात हवलदार निर्मल सिंह के साथ सरेआम मारपीट करने, वर्दी के बटन तोड़ने और पगड़ी उतारने के आरोप है। इसमें नंगल पुलिस ने उपमंडल नंगल के गांव दड़ौली निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि डीएसपी नंगल कुलवीर सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान की। डीएसपी कुलवीर सिंह ने कहा कि बीती रात नया नंगल पुलिस को स्विफ्ट कार नंबर एचपी 20एच 1172 ने किसी को टक्कर मार देने की जानकारी मिली थी और जानकारी मिलते ही एएसआई हरजिंद्र सिंह व हवलदार निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे, तो कार चालक मनोज कुमार ने पुलिस कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। 



लोगों की मदद से मनोज कुमार को नशे की हालात में पकड़कर नंगल थाना लाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मनोज को अदालत में पेश किया। यहां से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस पर हमला क्यों किया और कौन से नशा किया था, के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments

शिरगुल देवता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 मई से खुल जाएंगे