Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री सुक्खू ने रवाना की मोबाइल क्लीनिक बस सेवा

                        जन समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए सरकार उठा रही है कदम 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को धर्मशाला के परिधि गृह में टोंग-लेंग चेरिटेबल ट्रस्ट की मोबाइल क्लीनिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह संस्था झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों की शिक्षा और पालन पोषण के लिए काम करती है। इस संस्था के कई बच्चे डाक्टर, इंजीनियर और अन्य उच्च पदों पर आसीन हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के लिए विस्तृत कार्य योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।


परिधि गृह में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जन समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठा रही है। मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को लोगों की समस्याएं सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि लोगों को छोटी-छोटी शिकायतों के समाधान के लिए जिला मुख्यालय में न जाना पड़े। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।





Post a Comment

0 Comments

हिमाचल की दो खिलाड़ी पहली बार महिला वनडे विश्वकप के फाइनल में