Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध रूप से रखी शराब की 28 पेटियां बरामद

                                                                   सरोल में 28 पेटी शराब पकड़ी

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत सरोल में पुलिस टीम ने एक दुकान में अवैध रूप से रखी शराब की 28 पेटियां बरामद की हैं।

 पुलिस ने इस मामले में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से आई और यहां कैसे पहुंची।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर चंबा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि सरोल पंचायत स्थित एक दुकान के साथ लगते में अवैध रूप से शराब रखी गई है। 



पुलिस ने सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और मालिक को मौके पर बुलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने दुकान खुलवाई, जहां दुकान के भीतर शराब का जखीरा पकड़ा गया। इसमें 26 पेटियां देसी और दो पेटी अंग्रेजी अवैध रूप से शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने इस व्यक्ति से प्रमाण मांगा, मगर व्यक्ति कोई भी लिखित प्रमाण नहीं दिखा पाया। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी संजीव चौधरी ने खबर की पुष्टि की है। बताया कि सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है। कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी जांच जारी है।




Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र