Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

32वां बाल विज्ञान मेले का आयोजन 8 और 9 नवंबर को

                                              ज्वालामुखी में 8 से लगेगा जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेला

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला स्तरीय 32वां बाल विज्ञान मेले का आयोजन 8 और 9 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ज्वालामुखी में होगा। 

इस दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अलावा इनोवेटिव साइंस मॉडलों की प्रदर्शनी लगेगी, जबकि मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर नाटक का भी मंचन होगा।डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन अश्वनी भट्ट ने बताया कि खंड स्तर पर जिलेभर में हुए बाल विज्ञान मेलों के बाद अब 8 और 9 नवंबर को ज्वालामुखी में जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन होगा। 


इस दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। 8 और 9 नवंबर को आयोजित होने वाले इस मेले के दौरान विज्ञान प्रतियोगिता और इनोवेटिव साइंस मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।इसके अलावा कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की आठ सदस्यों की टीम को मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर एक नाटक का मंचन करना होगा।


12 से 15 मिनट तक आयोजित होने वाले इस नाटक की स्क्रिप्ट को संबंधित स्कूलों को पहले डिप्टी डायरेक्टर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय को 5 नवंबर तक भेजना होगा। निबंध और स्लोगन राइटिंग के दौरान पारंपरिक ज्ञान प्रणाली और आधुनिक विज्ञान विषय पर होगा। इस दौरान पहले स्थान पर रहने वाले मेधावी को राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।




Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम