Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क निर्माण कार्य के दौरान लुढ़की बड़ी चट्टान दो मकानों पर गिरी

                                                सड़क निर्माण कार्य से लुढ़की चट्टान दो घरों पर गिरी

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

चुराह विधानसभा क्षेत्र के बुलवास गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान लुढ़की बड़ी चट्टान दो मकानों पर गिर गई। इससे इन घरों में परिवार बाल-बाल बच गया।

इससे दो भाइयों के घरों को साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को खजुआ पंचायत के भड़कवास से उतरांटा के लिए सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, इस दौरान लगी एलएनटी मशीन से एक चट्टान लुढ़क गई और पहाड़ी से बुलवास गांव में स्थित एक मकान को क्षतिग्रस्त करती हुई, दूसरे मकान की दीवार में फंस गई।


गनीमत, यह रही कि मकान के भीतर टीवी देख रहे तीन बच्चे चट्टान की जद में आने से बाल-बाल बचे।वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संबंधित ठेकेदार की ओर से ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि या समस्त कार्य नए सिरे से करके देने की बात कह रहे हैं।यह मकान बजीरू पुत्र लाला और चेत सिंह पुत्र लाला हैं। अब इन प्रभावित परिवारों को मजबूरन अपने पड़ोसियों के घरों में ही सर्द रातें काटनी होंगी। 


राजस्व विभाग के पटवारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर वह गांव में पहुंचे है। प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।हादसे में प्रभावित के मकानों को हुए नुकसान की भरपाई ठेकेदार की ओर से की जाएगी। यदि किसी प्रकार की वह आनाकानी करता है तो इस बाबत विभाग के पास पहुंचने वाली जानकारी के आधार पर उसके बिल भी रोक दिए जा सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम