Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर क्यों? अधर में अटकी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन योजना

                           ऊना में चार्जिंग स्टेशन के लिए विद्युत बोर्ड को क्यों नहीं मिला बजट

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल पथ परिवहन निगम की ऊना में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन योजना अधर में लटक गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिले में एचआरटीसी की ओर से पहले चरण में आईएसबीटी ऊना और एचआरटीसी वर्कशॉप में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना थी।

मगर विद्युत बोर्ड को बजट जारी न होने से अब तक इस परियोजना को लेकर कवायद शुरू नहीं हो सकी है।प्रदेश सरकार की ग्रीन हिमाचल पहल के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में यह योजना अहम मानी जा रही थी। एचआरटीसी ने ऊना बस स्टैंड और वर्कशॉप में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थान चिह्नित किए थे, ताकि निगम की आने वाली इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जा सके। 



इसके लिए विशेष ट्रांसफार्मर की जरूरत है, ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके।हालांकि, योजना में तेजी लाने के लिए सरकार से कोई बजट जारी नहीं किया गया है। इस कारण प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। इससे स्थानीय प्रशासन और आम जनता में निराशा का माहौल है, क्योंकि यह परियोजना पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण थी और यह ऊना जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने में सहायक हो सकती थी। विद्युत बोर्ड को भी बजट के साथ दिशा-निर्देश का इंतजार है।इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंंग स्टेशन स्थापित करने के लिए विद्युत बोर्ड को बजट जारी होने के बाद ही आगामी प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। जैसे ही इसके लिए बजट जारी होगा है आगामी प्रक्रिया शुरू होगी।




Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र