Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ह@त्या मामले का विचाराधीन कै@दी बाइक सवार साथी संग फ@रार

                              कर्ण चंडीगढ़ में ह@त्या के मामले में बुड़ैल जेल में विचाराधीन कैदी है

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

ऊना कोर्ट में मंगलवार को पेशी के लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ आया हत्या मामले का विचाराधीन कैदी बाइक सवार साथी संग फरार हो गया।बिना नंबर की बाइक पर फरार हुए कैदी को मंगलवार देर शाम पुलिस ने छह घंटे बाद ऊना से करीब सात किलोमीटर दूर चताड़ा गांव के श्मशान घाट के पास पकड़ा है।

फिलहाल जिस बाइक सवार के साथ कैदी फरार हुआ था, वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है।कैदी कर्ण अमृतसर पंजाब का रहने वाला है। कर्ण चंडीगढ़ में हत्या के मामले में बुड़ैल जेल में विचाराधीन कैदी है। वहीं ऊना में चिट्टा के दो तथा मारपीट मामले का भी केस दर्ज है। इन्हीं में से वर्ष 2020 में डंगोली के समीप चिट्टा के साथ पकड़े गए मामले में कर्ण को पेशी के लिए चंडीगढ़ पुलिस ऊना कोर्ट में पेश करने लाई थी। 


फिलहाल ऊना में मार्ग किनारे लगे एक सीसीटीवी में कैदी बाइक पर साथी संग फरार होते देखा गया है।चंडीगढ़ में हत्या के मामले में बुड़ैल जेल में विचाराधीन कर्ण को मंगलवार दिन के समय स्थानीय ऊना में हुए चिट्टा के मामले में कोर्ट में पेश करने लाई। इससे पहले की उसकी कोर्ट में सुनवाई होती कर्ण पुलिस कर्मियों की को चकमा देते हुए वहां से भाग निकला।इससे पहले कि चंडीगढ़ पुलिस कुछ कर पाती, ऊना के एमसी पार्क के पास पहुंच कर कर्ण यहां बिना नंबर की बाइक पर मौजूद चालक संग बैठ फरार हो गया।


चंडीगढ़ पुलिस ने ऊना पुलिस से फरार कर्ण को पकड़ने के लिए सहयोग मांगा।इसके बाद कैदी को कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार रात को चताड़ा गांव से फरार कैदी को काबू कर लिया।बताया जा रहा है कि सोमवार को कर्ण को ऊना में पेशी के लिए लाया जा चुका था। जबकि मंगलवार को भी उसे कोर्ट में पेश करना था।पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं। आरोपी को पकड़ लिया है।



Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र