Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक पिकअप जीप से 150 पेटी शराब की बरामद

                                                      सुजानपुर निवासी चालक के खिलाफ जांच शुरू

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप जीप से 150 पेटी शराब की बरामद की हैं। 

इनमें 10 पेटी अंग्रेजी और 140 देसी शराब की शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घाटी चेक पोस्ट पर एक पिकअप गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी को अंकित राणा (32) निवासी गांव टिक्कर तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर चला रहा था जो टैरेस से जसूर की तरफ जा रहा था। गाड़ी को पिछली तरफ से तिरपाल से ढका हुआ था।



इस दौरान चालक की ओर से गाड़ी की चेकिंग न करवाने पर नजदीकी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद चौकी इंचार्ज एसआई संजय और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 150 पेटी देसी शराब की बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान आरोपी चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने गाड़ी और शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।





Post a Comment

0 Comments