Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब शिक्षा विभाग ने क्या बदलाव किया तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं में ?

                                           आखिर क्यों नहीं मिलेगी अब बच्चों को ओएमआर शीट 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शीतकालीन स्कूलों में दिसंबर में होने वाली तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) के लिए इस बार ओएमआर शीट उपलब्ध नहीं कराएगा। 

समय की कमी के कारण बोर्ड ने यह फैसला लिया है। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से नए पैटर्न के प्रश्नपत्र के साथ ओएमआर शीट उपलब्ध होगी।  हालांकि, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मार्च 2025 से ही प्रश्नपत्रों का स्वरूप बदलेगा। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू हो रही हैं।बोर्ड के अनुसार इन स्कूलों में इस बार पुराने पैटर्न पर ही परीक्षाएं होंगी।


 मार्च में होने वाली ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने के लिए ओएमआर शीट मिलेगी और नए पैटर्न का प्रश्नपत्र होगा। नए प्रारूप में 35 फीसदी आसान, 30 फीसदी मध्यम और 25 फीसदी कठिन प्रश्न होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्नों को सेक्शन-ए में रखा जाएगा, जो कुल प्रश्नों का 20 फीसदी होंगे। यह बदलाव तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्रों पर लागू होगा।हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले में सबसे अधिक 21 ऐसे स्कूल हैं, जोकि शीतकालीन श्रेणी में आते हैं। 


इसके अलावा जिला कांगड़ा में एक, चंबा में 15, कुल्लू में तीन, किन्नौर में तीन, मंडी में 11, सिरमौर में सात और सोलन जिले में करीब छह स्कूल ऐसे हैं। इनमें वार्षिक बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा को छोड़कर अन्य परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में होती हैं।बोर्ड की ओर से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के प्रश्नपत्र मुहैया करवाए जाएंगे। स्कूलों को नए पैटर्न के प्रश्न पत्रों के साथ ओएमआर शीट की शुरुआत अगले शैक्षणिक सत्र से की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एम्स बिलासपुर में अब जटिल सर्जरी होगी सुरक्षित और सटीक, मरीजों को राहत