Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क हा@दसे की हुई शि#कार महिला की तीन माह बाद हुई मौ#त

                                        हरोली के कर्मपुर में खड़े बाइक को मारी थी टक्क#र

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना हरोली के तहत कर्मपुर गांव में बीती 29 अगस्त को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की करीब तीन माह बाद निजी अस्पताल में मौत हो गई। 

पुलिस ने इस मामले में युवक के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार पत्नी रोशन लाल निवासी गांव कर्मपुर तहसील हरोली जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 29 अगस्त को उसका बेटा जतिन कर्मपुर में ही सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठा हुआ था।

इतने में प्रियांश निवासी नंगल खुर्द अपनी बाइक पर अप्पर पालकवाह की तरफ से आया और तेज रफ्तार से उसके बेटे की खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जतिन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हरोली अस्पताल लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हरोली से ऊना अस्पताल और वहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में लगभग 13 दिन इलाज चला। 

उसके बाद जतिन कुमार को निजी अस्पताल भानुपल्ली जिला रोपड़ में लगभग 33 दिन उपचाराधीन रखा गया। 15 नवंबर को जतिन कुमार की मृत्यु हो गई। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रियांश निवासी नंगल खुर्द तहसील हरोली जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।





Post a Comment

0 Comments