Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सब्जियों और फलों के दाम से आम जनमानस परेशान

                                                 सर्द मौसम में भी नहीं घटे फलों, सब्जियों के दाम

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

सर्दियां आने के बावजूद सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई ने घरों का बजट और सब्जी का जायका दोनों बिगाड़ दिए हैं। बरसात के दिनों में सब्जियों के भाव में हमेशा तेजी दर्ज की जाती है।

 इस वर्ष नवंबर लगभग समाप्ति की ओर है लेकिन फलों और सब्जियों के दाम औसत से ऊपर ही दर्ज किए जा रहे हैं। फलों की बात करें तो जो सेब सीजन में लगभग सौ से अस्सी रुपये किलो मिलता था वह वर्तमान में 120 से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। केला साठ रुपये दर्जन रहता था जो सत्तर रुपये दर्जन पर टिका हुआ है। अनार सौ से सवा सौ तक मिलता था जो अभी दो सौ रुपये किलो बिक रहा है।


सब्जियों के दाम भी अपना ग्राफ ऊपर बनाए हुए हैं। फूल गोभी जो सर्दियों के सीजन में बीस-तीस रुपये किलो पर मिल जाती थी, आज साठ रुपये किलो है। बीस रुपये किलो तक मिलने वाले आलू तीस रुपये हैं। चालीस, पचास रुपये किलो मिलने वाले मटर अस्सी रुपये किलो हैं, तो चालीस रुपये मिलने वाले टमाटर साठ रुपये किलो हैं। बीस-तीस रुपये किलो मिलने वाली गाजर साठ रुपये किलो है।





Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र