Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भदसाली में चि@ट्टा के साथ दो गिर@फ्तार

                                                        होशियारपुर से ला रहे थे नशीला पदार्थ

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

हरोली क्षेत्र के भदसाली गांव में पुलिस ने शनिवार रात चिट्टा की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होशियारपुर से ऊना की ओर एक पिकअप वाहन में दो युवक चिट्टा लेकर आ रहे हैं। 

सूचना के आधार पर हरोली पुलिस ने पंडोगा गांव के एक्साइज बैरियर के पास नाका लगा दिया।इसके बाद रात करीब 9:30 बजे पिकअप वाहन वहां पहुंचा तो उसको रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी की कंडक्टर सीट के नीचे छिपाकर रखा पॉलिथीन का एक पैकेट बरामद हुआ। वजन करने पर पैकेट में 40.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।


 इस पर पुलिस ने वाहन में सवार रिक्की कुमार (24) निवासी कुरियाला, तहसील ऊना और सागर पुरी (32) निवासी मसीहत वाली गली, ऊना को गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही चिट्टा लाने के लिए इस्तेमाल किए गए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चिट्टा की खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।


जिला पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर चिट्टा की 120 ग्राम की खेप पकड़ी है। इसमें बीते मंगलवार को गगरेट में 30 ग्राम नशे की खेप के साथ मंडी निवासी दो युवक काबू किए थे। इसके बाद शुक्रवार को भी 50 ग्राम हेरोइन के साथ गगरेट में होशियारपुर का तस्कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसी बीच शनिवार देर शाम हरोली पुलिस ने भदसाली में 40 ग्राम हेरोइन के साथ ऊना के दो युवक पकड़े हैं।



Post a Comment

0 Comments