Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्रह्मपुर के निकट दो झपट@मारों को किया गिर@फ्तार

                                            नंगल पुलिस ने लोगों की मदद से दबोचे दो झपटमार

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

नंगल पुलिस ने विशेष मुहिम के तहत ब्रह्मपुर के निकट दो झपटमारों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह और कुलवंत सिंह निवासी गांव हरमा थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। 

\आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब के रोपड़ जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना के दिशा-निर्देशों के तहत विशेष मुहिम का नेतृत्व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने किया। इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने वीरवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बुधवार देर रात नंगल पुलिस को जानकारी मिली कि गग्ग निवासी प्रदीप कुमार का पर्स छीन फरार हुए दो आरोपियों को लोगों की मदद से पकड़ा गया है।


इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान मनप्रीत सिंह व कुलवंत सिंह निवासी गांव हरमा थाना गढ़शंकर बताई। उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार से झपटा पर्स और लूट की वारदात में प्रयोग किया मोटरसाइकिल व कुछ तेजधार हथियार भी इन आरोपियों से बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी इस स्थान पर एक महिला का पर्स छीनते हुए 18 हजार रुपये की राशि झपट ली थी। 


थाना प्रभारी ने कहा कि प्रदीप का पर्स तो जस का तस मिला है। लेकिन महिला से झपटे पर्स की नकदी आरोपियों ने खर्च कर ली है। दोनों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश किया गया। यहां संबंधित अदालत ने दोनों को एक-एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अब इनसे रिमांड में गहनता से पूछताछ करेगी।



Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र