Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंबोटा गांव में मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित दो दुकानों के बाहर फैलाई दहशत

                                       अंबोटा में दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने उड़ाई चिल्लर

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

 उपमंडल गगरेट के अंबोटा गांव में मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित दो दुकानों के बुधवार-वीरवार मध्यरात्रि ताले तोड़कर शातिरों ने दहशत फैला दी है। चोरों ने दुकानों के ताले तोड़ने के बाद अंदर पड़े सामान की चोरी नहीं की बल्कि गल्ले में पड़ी चिल्लर पर ही हाथ साफ किया।

 इस दौरान शातिर दोनों दुकानों से करीब छह हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए। घटना की जानकारी मिलते ही गगरेट पुलिस ने मौका पर पहुंच कर चोरों का निशाना बनी दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अंबोटा के सामने स्थित मनोहर दी हट्टी और पप्पू दी हट्टी में बुधवार-वीरवार मध्य रात्रि चोरों ने चोरी की है। 


मनोहर अंबोटा के प्रमुख किराना व्यवसायी हैं तो पप्पू दी हट्टी में कंफेक्शनरी संबंधी सामान मिलता है। दोनों की दुकानदारों के अनुसार बुधवार रात्रि जब वे दुकानें बंद करके अपने घरों को गए तो सब ठीक था। वीरवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर के ताले टूटे देखकर दंग रह गए। घटना की जानकारी गगरेट पुलिस को दी गई। दुकानदार भी इस बात से दंग हैं कि चोरों ने अंदर पड़े सामान को हाथ नहीं लगाया बल्कि गल्ले खोलकर अंदर रखी चिल्लर पर ही हाथ साफ किया।


दोनों दुकानदारों की करीब छह हजार रुपये की चिल्लर शातिर चोर उड़ा ले गए। दुकानदारों ने इस चोरी को लेकर एक स्थानीय युवक पर भी शक जाहिर किया है। इसके बाद गगरेट पुलिस चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए जुट गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी का रिकॉर्ड लिया गया है। जल्द आरोपियों के बारे पता कर उन्हें काबू किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र