Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर किस मामले को लेकर हुई अंब में मार#पीट

                                               महिला को घसीटने और अश्लील हरकत का आरोप

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना अंब के तहत दलोह गांव में खनन की शिकायत करने पर एक महिला के साथ मारपीट और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे पकड़कर घसीटा और गलत हरकतें कीं। जब उसका पति बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।

 महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि चंबा में जिस तरह हत्या हुई थी, उसी तरह तुम लोगों को भी मारेंगे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दलोह गांव निवासी महिला सुषमा पत्नी सुरिंद्र कुमार तहसील अंब जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते शनिवार को दोपहर तीन बजे के आसपास वह अपने पति के साथ दलोह खड्ड में अपनी मलकीयती जमीन देखने गए थे। 


दलोह खड्ड पुल से लगभग दो किमी दूरी पर उन्होंने देखा कि मुहम्मद अशरफ निवासी गंगोटी डाकघर सपौरी तहसील अंब उनकी जमीन पर खनन कर रहा था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम ऊना को दी। इसके बाद पुलिस थाना अंब से भी उन्हें फोन आया। जब वे दोनों वापस आने लगे तो सामने एक गाड़ी आई। इसमें सवार लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में सवार आरोपी लियाकत अली, मोहम्मद अशरफ, रियाज, नसीब मोहम्मद व गोहलां बीबी उतरे। महिला ने पुलिस को बताया कि जब तक वह दोनों कुछ समझ सकते लियाकत अली ने बाजू से पकड़ कर गाड़ी से घसीटकर बाहर जमीन पर फेंक दिया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी लियाकत अली, रियाज व मुहम्मद अशरफ ने अश्लील हरकतें की। बचाव के लिए उसके पति ने कोशिश की तो आरोपियों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया।


 महिला ने पुलिस को बताया कि मारपीट करते समय आरोपी लियाकत अली ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी। वहीं, आरोपी गोहलां बीबी ने अभद्र भाषा में उनके साथ गाली गलौज किया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी लियाकत अली समेत सभी यह धमकियां दे रहे थे कि हम तुम्हारा हाल चंबा जैसा कर देंगे। इस दौरान अचानक किसी गाड़ी के आने की आवाज सुनकर सभी आरोपी भाग गए। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक वहां पहुंचा तो वे दोनों उसी के साथ घर लौटे। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि दलोह गांव में हुई घटना को लेकर महिला की शिकायत में लगाए आरोप गंभीर है। इसकी पूरी जांच की जाएगी। सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा। आरोपियों से पूछताछ जारी है।



Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र