Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश में रंगड़ों के काटने की घटनाएं लगातार आ रही है सामने

                                 सिहोरपाई में एक बुजुर्ग की रंगड़ों के काटने से दर्द#नाक मौ@त 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत स्थित गांव गारनी सिहोरपाई में एक बुजुर्ग की रंगड़ों के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब 64 वर्षीय प्रीतम चंद घास काटने के लिए अपने खेतों में गया था।


 
घास काटते समय अचानक रंगड़ों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय कुमार शर्मा के अनुसार, बुजुर्ग पर 25 से 30 रंगड़ों ने हमला किया। देखते ही देखते वह बुरी तरह से छटपटाने लगा और चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर गांववाले और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया। 


डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान प्रीतम चंद पुत्र चिटलु राम के रूप में हुई है, जो गांव गारनी सिहोरपाई का निवासी था। वह मनरेगा के तहत दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। मृतक की पत्नी और एक बेटा है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र