Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुठेड़ में एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन

                                              कार्यक्रम का आगाज स्वागत गीत के साथ किया गया

कुठेड़,ब्यूरो रिपोर्ट 

उपमण्डल ज्वाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ में एन एस एस के साप्ताहिक  शिविर का विधिवत रूप से विद्यालय के प्राचार्य  एवम मुख्यातिथि के तौर पर उज्ज्वल धीमान द्वारा समापन किया गया। 

कार्यक्रम का आगाज स्वागत गीत के साथ किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम ,लघु नाटक एवम देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बहुत आकर्षक बनाया। एन एस एस प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  शिविर के दौरान स्वयंसेवी छात्र दिन की शुरुआत नित्य  प्रातःकाल प्रभात फेरी, आयुष विभाग के सौजन्य से योग इंस्ट्रक्टर उदयालक शर्मा एवम ममता गौरा द्वारा योग शिविर का सफल संचालन,स्कूल प्रांगण की साफ सफाई,पौधारोपण,पानी की स्वच्छता के लिए प्राचीन बाबड़ियों की देखरेख, नशा मुक्ति, खेलकूद सहित सड़क सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गयी । 



मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सभी छात्रों को शिविर में  अनुशासन व दिये गए कार्यों को कर्तव्यनिष्ठ भाव से निभाने के लिए धन्यवाद देते हुए  प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते  कहा  विद्यार्थी जीवन से ही अपने लक्ष्य को  निर्धारित कर लेना चाहिए व उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। तथा समाज में आपसी भाईचारा व एक दूसरे का सहयोग भी करते रहना चाहिए। इस अवसर पर सुश्री सुरेखा , एन एस एस प्रभारी दिनेश कुमार, सपना रानी ,बलजिंदर ,उपेन्द्र,बलविंदर,धर्मेंद्र ,मनीष ,अनीता ,सुमनबाला ,पुनीता ,विक्रम ,जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र