Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़ूखर में रात के अंधेरे में पांच खैर के पेड़ काटे

                                                 बहादपुर में रात के अंधेरे में काटे पांच खैर के पेड़

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 वन काटुओं ने विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की सीमांत पंचायत बड़ूखर में रात के अंधेरे में पांच खैर के पेड़ काट दिए। गश्त कर रही वन विभाग की टीम को देख कर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

डीएफओ नूरपुर अमित कुमार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत विभाग की ओर से बडूखर, रियाली, हटली और आसपास के क्षेत्र में नाके लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग की दो टीमें विनय और पनम की ओर से नाका लगाया गया था और दूसरी टीम में बीओ रविंद्र सिंह और लक्ष्य ने रियाली पुल के आसपास गश्त कर रही थी।



इस दौरान टीम मंगलवार-बुधवार की रात दो बजे बहादपुर स्थित श्मशान घाट के पास पहुंची तो वहां कुछ हलचल होने की उन्हें शंका हुई। पास के जंगल में टीम ने दबिश दी तो वहां से कुछ लोग जो खैर के पेड़ों को काट रहे थे, वह घने अंधेरे और धुंध का फायदा उठाते हुए तुरंत पास के जंगल में भागने में कामयाब रहे। डीएफओ नूरपुर ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र