आयुष विभाग ने शुरू किया अभियान
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को पंजीकरण के बाद मौसम के हिसाब से सही खान-पान की जानकारी फोन पर मैसेज के माध्यम से मिल सकेगी। फोन पर हर मौसम में मैसेज से पता चलेगा कि किस मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं।
इसके लिए आयुष विभाग की ओर से प्रदेश भर में प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का आयुष विभाग की ओर से फोन पर पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के दौरान व्यक्ति से 25 के करीब प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें आयु, कद, वजन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दर्ज किया जाएगा। पूछे गए सवालों के आधार पर ही संबंधित व्यक्ति का पूरा स्वास्थ्य ब्योरा तैयार होगा।एप के माध्यम से पता चलेगा कि व्यक्ति को प्रकृति वात, पित्त या कफ में से कौन सी है।
जिला कांगड़ा में आयुष विभाग को 25 हजार से अधिक लोगों के पंजीकरण करना जरूरी है।विभाग की ओर से प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया गया है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के पंजीकरण किए जाएंगे। पंजीकरण के कारण कई प्रकार के करीब 25 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसके बाद पता चलेगा कि व्यक्ति की प्रकृति वात, पित्त और कफ में से कौन सी है। इसी के आधार पर हर मौसम व्यक्ति को मैसेज के माध्यम से सही खान-पान की जानकारी दी जाएगी, जिससे कि व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सके।
0 Comments