बीबीएमबी के मेकेनिकल विंग की क्लर्क नहर में कू@दी
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
दिन की शुरुआत होते ही वीरवार सुबह 6:15 बजे एक महिला ने श्री आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
महिला का शव तीन घंटों के बाद एक किलोमीटर की दूरी पर लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान हेमलता पत्नी स्वर्गीय संदीप कुमार निवासी 48 डबल-डी के तौर पर हुई। यह भी पता चला है कि मृतका के पति की मौत के उपरांत ही उसे अपने पति की नौकरी मिली थी। वह आजकल बीबीएमबी के मेकेनिकल विंग में बतौर क्लर्क सेवाएं निभा रही थीं। वह अपनी पीछे एक 12 वर्ष की बेटी को छोड़ गईं। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि उन्हें पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 से सूचना मिली कि एक महिला नहर किनारे अपनी स्कूटी खड़ी कर पानी में कूद गई। उन्होंने मौके पर पहुंच स्कूटी कब्जे में लेकर जब जांच शुरू की तो महिला के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई। उसके बाद महिला का शव भी राजनगर के निकट नहर से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल महिला का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। महिला नहर में क्यों कूदी, इसके कारणों की जांच जारी है।
0 Comments