Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेरचौक-मनाली फोरलेन पर अब पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जेब होगी ढीली

                                                                 टकोली में टोल की वसूली शुरू

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

नेरचौक-मनाली फोरलेन पर सफर करने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जेब ढीली होगी। टकोली टोल प्लाजा पर वाहनों के आकार के मुताबिक ही अब शुल्क देना पड़ेगा। 

सोमवार से टकोली में टोल की वसूली शुरू हो गई है। फोरलेन से गुजरने वाले सभी छोटे और बड़े वाहनों से टकोली के पास टोल वसूला गया।टकोली टोल प्लाज में पूर्व के मुकाबले इस बार एलएमवी श्रेणी वाहनों से एकतरफा पांच व दोतरफा यात्रा में 10 रुपये कम वसूले जाएंगे। इस तरह अब 105 रुपये चुकाने होंगे। पहले छोटे वाहनों के लिए एकतरफा 110 रुपये की राशि निर्धारित की गई थी, जबकि बड़े वाहनों और प्रोजेक्टों के निर्माण में लगी मशीनों के लिए अलग-अलग शुल्क देना पड़ेगा। 





Post a Comment

0 Comments

किसानों और बागवानों को अब मौसम की सटीक जानकारी मोबाइल पर,जानिए