Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश की टीम को हर हाल में गुजरात पर लेनी होगी जीत

                                               नॉकआउट में जाने के लिए हिमाचल प्रदेश को चाहिए जीत

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

रणजी के नॉकआउट में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम को हर हाल में गुजरात पर जीत चाहिए। 30 जनवरी से 2 फरवरी तक गुजरात के साथ रणजी सीजन का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा।

इसके बाद अपने-अपने पूल में टॉप दो स्थानों पर रहने वाली टीमें नॉकआउट राउंड में जाएंगी।सूबे की टीम ने अपने पूल में छह मैचों में तीन मैच जीते है और तीन मैच हारे हैं। हिमाचल की टीम 21 अंकों के साथ के पूल में दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, उत्तराखंड पर शानदार जीत हासिल कर गुजरात की टीम 26 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात और हिमाचल की टीमों के बीच 30 जनवरी से पूल का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा। गुजरात की टीम यह मैच ड्रॉ भी करती है तो वह 29 अंकों के साथ नॉकआउट में प्रवेश कर जाएगी।


गुजरात से मैच जीतने के बाद हिमाचल के 27 अंक होंगे। गुजरात के 26 अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में एक अंक अधिक होने के चलते हिमाचल की टीम नॉकआउट में प्रवेश करेगी। पिछले मैच में हैदराबाद से मिली हार के बाद हिमाचल की टीम के गुजरात से मैच जीतना किसी चुनौती से कम नहीं है। हिमाचल की टीम को हैदराबाद ने पारी और 43 रन से पराजित किया है। मैच में डेब्यू करने वाले इनेश महाजन और शुभम अरोड़ा ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।हैदराबाद ने पहली पारी में हिमाचल के आगे 565 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वहीं हिमाचल की पहली पारी 275 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद हैदराबाद ने हिमाचल को फोलोऑन खेलने के लिए बुलाया। हिमाचल की दूसरी पारी में हिमाचल के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और टीम 247 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मैच हैदराबाद ने पारी और 43 रन से जीत लिया। 




Post a Comment

0 Comments

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा