बेसु@ध हालत में क्षेत्रीय अस्पताल लाए थे भाई-बहन
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
दुबई से सोलन आई युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।
वहीं, विसरा रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता लगेगा। जानकारी के अनुसार रीमा देवी(23) निवासी गांव पांगी, किन्नौर को बेसुध हालत में परिजन क्षेत्रीय अस्पताल लाए थे। जहां पर चिकित्सक ने जांच की और युवती को मृत घोषित कर दिया।युवती करीब चार महीने से दुबई में रह रही थी।
वे 12/13 फरवरी को सोलन में अपने भाई-बहन के पास रुकी थी। 15 फरवरी को वे कमरे में सोई लेकिन अगले दिन सुबह 8:30 बजे तक नहीं उठी तो उसे हिलाया। लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं आया तो भाई-बहन उसे तुरंत अस्पताल क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। मृत घोषित होने के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की। उन्होंने बताया कि मामले में जांच चल रही है।
0 Comments