बर्फ के फाहे गिरते देख झूमे सैलानी
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद गुरुवार शाम को मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। मनाली के मालरोड़ पर बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक झूम उठे।
पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। मालरोड़ पर पर्यटकों ने खूब फोटो खूब सेल्फियां लीं। मनाली में शाम को 4:00 बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गई।आसमान से गिर रहे रुई जैसे फाहों के बीच मालरोड़ पर पहुंचे पर्यटकों ने इस यादगार पल को अपने मोबाइल में कैद किया। कइयों ने सेल्फी ली तो कइ ने फोटो खिंचवाए। दिल्ली से आए पर्यटक सुमित भट्टाचार्य ने कहा कि बर्फबारी देखना उनके जीवन का सबसे हसीन पल है। बर्फ तो कई बाफ देखी लेकिन बर्फबारी होते हुए पहली बार देखी।
उन्होंने यह यादगार पल अपने मोबाइल में कैद किया।बर्फबारी के कारण वाहन सोलंगनाला से आगे नहीं जा पर रहे हैं। गुरुवार दिन को भारी बर्फबारी और बारिश के बीच हजारों पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में सोलंगनाला पहुंचे। सोलंगनाला में पर्यटकों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। पर्यटकों ने स्कीइंग, ट्यूब सलाइडिंग, स्नो स्कूटर आदि का जमकर लुत्फ लिया। सामान्य पर्यटक वाहनों को नेहरुकुंड में ही रोक दिया गया। बर्फ में वाहन स्किड होने के कारण इससे आगे नहीं जा सके। हालांकि, फोर बाई फोर वाहनों को सोलंगनाला तक भेजा गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पर्यटक वाहन नेहरूकुंड तक जबकि फोर बाई फोर वाहन सोलंगनाला तक भेजे गए। इससे आगे वाहनों की आवाजाही बंद रही।
0 Comments