भरे जा रहे हैं 150 पद, इतनी मिलेगी सैलरी
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर से तीन से सात मार्च तक अलग-अलग रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार होंगे।
निजी कंपनी सुरक्षा कर्मियों समेत सुपरवाइजरों के 150 पद भरेगी। शैक्षणिक योग्यता दसवीं से जमा दो रखी गई है। आयु सीमा 19 से चालीस वर्ष निर्धारित की गई है। यह पद पुरुष आवेदकों के लिए होंगे। सुरक्षा कर्मी के लिए ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से लेकर 95 तक होना चाहिए।चयनित होने वाले युवाओं की नियुक्ति प्रदेश के अन्य जिलों समेत चंडीगढ़ में होगी। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण मिलेगा। इसके बाद 15 से 17000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
परिसर साक्षात्कार में भाग लेने से पहले युवाओं को ईईएमआईएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। तीन मार्च को रोजगार उप कार्यालय चुवाड़ी, चार मार्च को जिला रोजगार कार्यालय चंबा, पांच मार्च को रोजगार उप कार्यालय तीसा, छह मार्च को पंचायत घर भरमौर और सात मार्च को रोजगार उप कार्यालय डलहौजी में साक्षात्कार होंगे। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने युवाओं से अपील की है कि साक्षात्कार में हिस्सा लें।
0 Comments