Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का किया मेधावियों ने दौरा

                                             कंबोडिया पहुंचा हिमाचल प्रदेश के मेधावियों का दल

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में शैक्षणिक भ्रमण पर विदेश गए 50 मेधावी विद्यार्थियों के दल ने मंगलवार को कंबोडिया स्थित विश्व प्रसिद्ध अंगकोर वाट मंदिर का दौरा किया। 

इस दौरान विद्यार्थियों ने इस भव्य मंदिर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य कला की जानकारी प्राप्त की। शिक्षा मंत्री के साथ पूर्व सीपीएस आशीष बुटेल, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली सहित अन्य अधिकारी भी इस यात्रा में शामिल हैं।अंगकोर वाट कंबोडिया के अंकोर क्षेत्र में स्थित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मंदिर है, जो 162.6 हेक्टेयर (402 एकड़) में फैला हुआ है। विद्यार्थियों ने इस ऐतिहासिक धरोहर के विस्तृत परिसर का भ्रमण किया और मंदिर की जटिल नक्काशी, विशाल खंभों और ऐतिहासिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह सिर्फ भ्रमण नहीं, बल्कि सीखने का एक अनूठा अवसर है। कक्षा से बाहर निकलकर विश्व की महान धरोहरों को नजदीक से देखने और समझने से उनका वैश्विक दृष्टिकोण विकसित होगा। वे अपनी संस्कृति और अन्य सभ्यताओं के बीच संबंधों को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।कंबोडिया के बाद यह शैक्षणिक दल सिंगापुर के लिए रवाना होगा, जहां वे आधुनिक विज्ञान, तकनीकी नवाचार और सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू होंगे। यह दल सिंगापुर साइंस सेंटर और ओमनी थिएटर जाकर वहां विज्ञान और तकनीकी प्रगति की जानकारी हासिल करेगा। विद्यार्थी यूनिवर्सल स्टूडियो, टाइम कैप्सूल और सिंगापुर फ्लायर जाकर डिजिटल तकनीक और मनोरंजन उद्योग में विज्ञान के प्रभाव से भी रूबरू होंगे।




Post a Comment

0 Comments

बसों में हो रही तोड़फोड़ का मामला अभी नहीं हुआ शांत